क्राइम रामनगर

बाइक और टेंपू की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की हुई मौत।

Spread the love

बाइक और टेंपू की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की हुई मौत।

 

बाइक टेंपू की भिड़ंत में दो बाइक सवार की मौत, रामनगर सवारी टेंपू और बाइक के आमने सामने की भिड़ंत में दो बाइक सवार की मौत हो गयी। ग्राम साँवल्दै निवासी रवि उम्र 26 साल पुत्र महिपाल और प्रदीप उम्र 29 साल पुत्र मोहनराम बाइक संख्या Uk19A 2213 से रामनगर की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  . रामनगर: हाईकोर्ट के निर्देश पर मदरसे से प्रशासन ने हटाई सील

 

 

 

रामनगर से साँवल्दै को आ रहे सवारी टेंपू की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। सूचना मिलने पर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने मौके पर पहुँचकर दोनों को रामनगर पहुचाया। जहां प्रदीप और रवि की इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता की निर्मम हत्या, ओवरहेड टैंक के पास मिला शव।