इटावा उत्तर प्रदेश क्राइम

पिकअप की टक्कर से शादी से लौटते हुए दो चचेरे भाइयों की हुई मौत”

Spread the love

हादसा: पिकअप की टक्कर से शादी से लौटते हुए दो चचेरे भाइयों की हुई मौत”

उधम सिंह राठौर –  संपादक

इटावा। ताखा चौराहा पर बाइक सवार चचेरे भाइयों की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार रविवार की रात शादी समारोह से घर लौट रहे थे।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी उपेंद्र (22) पुत्र विजय सिंह पाल चचेरे भाई अनुज कुमार (19) पुत्र फूल सिंह और अवनीश पुत्र हुकम सिंह के साथ ताखा क्षेत्र के भरतिया चौराहा पर बाइक से शादी समारोह में गए थे। रविवार की रात घर लौटने के दौरान ताखा चौराहा के पास तेज गति से दूध के पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। इससे तीनों लोग रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को सीएचसी सरसईनावर लेकर पहुंचे। डाक्टर ने हालत गंभीर होने पर तीनों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया। देर रात उपेंद्र और अनुज की इलाज के दौरान मौत हो गई। अवनीश का इलाज चल रहा है। एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से गांव में मातम है। थाना प्रभारी बेचन सिंह ने बताया दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करा दिया गया है। तहरीर मिलने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध लीसा तस्करी का पर्दाफाश: वाहन से बरामद 2 लाख का लीसा, एक गिरफ्तार