"Tragic Incident: Snake Bites Sleeping Siblings at Home, Admitted to Hospital in Critical Condition" 
क्राइम डोईवाला

दुखद घटना: सांप ने घर में सोते हुए भाई-बहन को काटा, अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक। 

Spread the love

“Tragic Incident: Snake Bites Sleeping Siblings at Home, Admitted to Hospital in Critical Condition”  दुखद घटना: सांप ने घर में सोते हुए भाई-बहन को काटा, अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक।

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

डोईवाला – घर में सो रहे मासूम भाई-बहन को सांप ने डस लिया। परिवारजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से परिवार के लोग सहमे हुए हैं। नगर पालिका की पंचवटी कालोनी में अपराह्न चार बजे अरविंद पांचाल की साढे़ चार वर्षीय बेटी आशी और तीन साल का बेटा शिवांश घर में सो रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा का सट्टेबाजों पर कड़ा प्रहार *हल्द्वानी पुलिस/ एस0ओ0जी0 का सट्टे के 02 अड्डे पर छापेमारी*

 

 

इसी बीच जहरीला सांप घर में घुस आया। सांप ने आशी और उसके भाई शिवांश को काट लिया। परिवारजन दोनों को हिमालयन अस्पताल लेकर गए। वहां उनका उपचार चल रहा है। परिवारजनों की सूचना पर लच्छीवाला वन रेंज के कर्मचारी सांप को पकड़ने पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने मंदिर में हुई घंटी व नगदी चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा* *चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार*

 

 

कर्मचारियों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का था। घटना के बाद अरविंद पांचाल हर्रावाला में काम कर रहे थे। बच्चों को सांप के डसने की सूचना मिलते ही घर पहुंचे। दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का स्टंटबाजों, पटाखा बुलेट व लापरवाह चालकों भी शिकंजा जारी* *सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर ने स्टंटबाज़ों को पहुँचाया थाने, माफी मांगते आये नज़र*