"Tragic Accident in Rishikesh:
उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम रूद्रपुर

दुखद हादसा: ड्यूटी जाते समय कमांडो की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत।

Spread the love

दुखद हादसा: ड्यूटी जाते समय कमांडो की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रुद्रपुर। ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले एनएसजी कमांडो की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका बाइक सवार दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने पुलिस को ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 25 साल: अब विकास और आत्मनिर्भरता की नई उड़ान — सीएम धामी

 

 

 

जानकारी के अनुसार, ग्राम सुरही नानकमत्ता निवासी निर्मल सिंह (25) पुत्र गुरमुख सिंह एनएसजी कमांडो था। वह हैदराबाद में तैनात था। बताया जा रहा है कि वह रक्षाबंधन मनाने के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। शुक्रवार रात निर्मल की रुद्रपुर से ट्रेन थी। शाम को निर्मल अपने एक दोस्त नानकमत्ता निवासी सोनू के साथ उसकी बाइक से ट्रेन पकड़ने के लिए रुद्रपुर को निकाला था।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री के सुझावों पर कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

 

 

किच्छा हाईवे के पास पीछे से एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों को किच्छा रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। देर रात इलाज के दौरान निर्मल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना  रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों  के परिजन सम्मानित

 

 

मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। निर्मल का एक बड़ा भाई और दो बहनें हैं। वहीं गंभीर घायल दोस्त सोनू को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।