दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ईटो से भरी ट्राली से जा टकराई हादसे में चार लोगों की हुई मौत।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
बरनाला में एक भीषण सड़क हादसे में 11 साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा बरनाला-लुधियाना राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। हरियाणा के हिसार के रहने वाले लोग कार में सवार होकर नकोदर डेरे में माथा टेकने जा रहे थे।
थाना ठुलीवाल के एसएचओ बलदेव सिंह मान ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे गांव भद्दलवढ़ से गुजर रही कार ईंटों से भरी ट्राली के साथ टकरा गई।
इस हादसे में कार में सवार चारों व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में विकास, अमृतपाल, चरणजीत सिंह और 11 वर्षीय बच्चा शामिल है।
हादसा इतना भयानक था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बरनाला भेज दिया गया है। परिजनों के बयान पर अगली कार्रवाई की जाएगी