हाईवे पर ट्रैक्टर दुर्घटना: एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव”
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
अलीगढ़ं-पलवल हाईवे पर लोधा थाना क्षेत्र में 9 नवंबर दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर खाई में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक और एक अन्य साथी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बागपत व दूसरा बदायूं निवासी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक बदायूं थाना बिसौली क्षेत्र के गांव आगपुर निवासी 24 बर्षीय सर्वेंद्र पुत्र देवेन्द्र और बागपत थाना बड़ौत के गांव मलकपुर निवासी 28 बर्षीय सूरज पुत्र मनोज सड़क किनारे फाइबर पाइप लाइन डालते थे। दोनों ट्रैक्टर से गभाना से एटा की ओर जा रहे थे।
ताजपुर रसूलपुर गांव के निकट पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर सड़क के किनारे खाई में पलट गया। टक्कर जोरदार थी, जिससे चालक सहित दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की खबर सुनकर दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन लोधा थाने पहुंचे।