उत्तराखंड क्राइम रामनगर

6 दिनों से लापता पी एन जी महाविद्यालय रामनगर,नैनीताल की असिस्टेंट प्रोफेसर डा ऋचा पुनेठा का अब तक  पुलिस को नही मिला कोई सुराग।

Spread the love

6 दिनों से लापता पी एन जी महाविद्यालय रामनगर,नैनीताल की असिस्टेंट प्रोफेसर डा ऋचा पुनेठा का अब तक  पुलिस को नही मिला कोई सुराग।

यह भी पढ़ें 👉  राजराजेश्वरी मंदिर कुरुड़ का सौंदर्यीकरण और अनसूया देवी मंदिर मंडल में यात्री विश्राम गृह का निर्माण होगा

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

पी एन जी महाविद्यालय रामनगर,नैनीताल की असिस्टेंट प्रोफेसर डा ऋचा पुनेठा जी विगत 6 दिनों से लापता हैं।

पुलिस व परिवारजनों के अथक प्रयासों के बाबजूद अभी तक उनका कोई पता नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सहायता समूहों के एकीकरण से बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था: सचिव गर्ब्याल

 

उनके परिवारजनों द्वारा उनको खोजने वाले को 25 हजार का नगद ईनाम की घोषणा भी कर दी गई है।कृपया सहायता करें।

 

पता लगने पर स्थानीय पुलिस अथवा इस मोबाइल नंबर पर सूचित करें*…
*मनीष पुनेठा,भाई*,
*70553 91912*

यह भी पढ़ें 👉  देशभक्ति और संस्कृति का संगम: रेड रोज पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव।