उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर: पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मी पर बाघ ने किया हमला, हवाई फायरिंग से बची जान

Spread the love

रामनगर: पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मी पर बाघ ने किया हमला, हवाई फायरिंग से बची जान

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के अंतर्गत कानिया बीट क्षेत्र में गश्त कर रहे वन विभाग के कर्मचारी पर टाइगर ने हमला कर दिया। इस हमले में वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारियों की सतर्कता और हवाई फायरिंग के चलते टाइगर जंगल की ओर भाग गया, जिसके बाद घायल कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का विस्तृत संबोधन: सिल्क्यारा रेस्क्यू से लेकर हिमालय संरक्षण तक अनेक घोषणाएं

जानकारी के अनुसार, वन विभाग का दैनिक श्रमिक गणेश पवार अन्य कर्मचारियों के साथ जंगल में पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दौरान अचानक टाइगर ने पीछे से हमला कर दिया। गणेश की चीख-पुकार सुनकर उसके साथी कर्मचारियों ने करीब तीन राउंड हवाई फायरिंग की, जिसके बाद टाइगर घायल वनकर्मी को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीआरएसआई डेलीगेशन ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट, देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए दिया आमंत्रण

घायल गणेश पवार को तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला और उपनिदेशक राहुल मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी का हालचाल जाना।

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। वन्यजीवों और वनकर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग से चयनित 178 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

वन क्षेत्र में बढ़ती मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं

 

यह कोई पहली घटना नहीं है जब वनकर्मियों या ग्रामीणों पर इस तरह हमला हुआ हो। बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल के आसपास सतर्क रहें और वन्यजीवों से उचित दूरी बनाए रखें।