उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन गिरफ्तार, नगदी और ताश बरामद

Spread the love

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन गिरफ्तार, नगदी और ताश बरामद

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

रामनगर, नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रामनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹10,100 नगद और दो ताश की गड्डियां बरामद कीं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है होली का पर्व - मुख्यमंत्री

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. जहीर अहमद (34) – निवासी वाहिदनगर, बिजनौर, यूपी
  2. नौशाद (22) – निवासी गैस गोदाम, ऊटपड़ाव, रामनगर
  3. भूरा (42) – निवासी मोती मस्जिद, खताड़ी, रामनगर
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने स्मैक के साथ 02 युवकों को किया गिरफ्तार।

पुलिस के अनुसार, रेलवे मैदान ऊटपड़ाव में जुए की सूचना पर दबिश दी गई, जिसमें तीन आरोपी पकड़े गए, जबकि कुछ अन्य झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

गिरफ्तारी टीम:

  • उपनिरीक्षक मनोज नयाल
  • उपनिरीक्षक जोगा सिंह
  • हेड कांस्टेबल नसीम अहमद
  • कांस्टेबल महबूब आलम
  • आईआरबी कांस्टेबल ललित नेगी
  • आईआरबी कांस्टेबल बृजपाल सिंह
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिसूचनाओं में विक्रम संवत एवं हिन्दू माह के उल्लेख के निर्देश दिए।।

आरोपियों के खिलाफ थाना रामनगर में मुकदमा संख्या 56/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।