रामनगर: रामदत्त जोशी अस्पताल में बड़ा बदलाव, अब पूर्णतः सरकारी प्रशासन के अंतर्गत, सीएमओ ने की पुष्टि
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
रामनगर, नैनीताल: नैनीताल जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरीश पंत ने जानकारी दी है कि रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय को आज से सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड से हटा दिया गया है।
इस फैसले के बाद, अब यह चिकित्सालय पूरी तरह से सरकारी प्रशासन के अंतर्गत कार्य करेगा। लंबे समय से इस व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में चर्चाएँ हो रही थीं, और अब स्वास्थ्य विभाग ने इसे पूरी तरह से सरकारी नियंत्रण में लेने का निर्णय लिया है।
इस बदलाव से स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल में संसाधनों और सेवाओं को और बेहतर बनाने की योजना बनाई जा रही है।
इस फैसले के पीछे क्या कारण रहे, और आगे अस्पताल की व्यवस्था कैसी होगी, इस पर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग विस्तृत जानकारी दे सकता है।