उधम सिंह नगर किच्छा क्राइम

40 वर्षीय युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

उधम सिंह नगर के किच्छा में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर किच्छा पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान मिलने के कारण अधेड़ की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर तमाम स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना पर एसपी सिटी मनोज कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा की सूचना पर डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  *ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी* ● नैनीताल शहर में तल्लीताल में 06 बजे से ● हल्द्वानी शहर में 07 बजे से हल्द्वानी टीपी नगर मंडी क्षेत्र, हीरानगर, केंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगल पड़ाव में

 

 

 

डॉग स्क्वायड के माध्यम से पुलिस टीम एक संदिग्ध मकान में पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक डोरी लाल की 3 दिन पूर्व इसी मकान में हत्या की गई थी और देर रात हत्यारों ने डोरीलाल के शव को गेहूं के खेत में डाल दिया और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।