उत्तराखंड क्राइम नैनीताल रामनगर

सर्पदंश से पीड़िता को नया जीवन: सर्प विशेषज्ञ चंद्रसैन कश्यप ने बचाई जान

Spread the love

*सर्पदंश से पीड़िता को नया जीवन: सर्प विशेषज्ञ चंद्रसैन कश्यप ने बचाई जान

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

रामनगर, गर्मी का‌ मोसम आते‌ ही सांपों का निकलना व सांपों की डसने की घटनाएं भी अब बड़ने लगेगीं
आज सायं काल निवासी पम्पापुरी 50 वर्षिय कमला रावत पत्नी उत्तम सिंह रावत को अचानक एक विसेले सांप ने काट लिया तभी उसे तुरंत सेव द स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष व सर्प विशेषज्ञ चंद्रसैन कश्यप के पास ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही: नकली/जहरीली शराब का जाल बेनकाब, दो तस्कर गिरफ्तार।

 

 

 

जिनके द्वारा उनका लगभग 3 घंटे उपचार चलने के उपरांत कमला रावत स्वस्थ हो कर अपने परिजनो के साथ घर वापस लोटी साथ हि सभी ने सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप का आभार व्यक्त किया। वही सर्प विशेषज्ञ चद्रंसैन कश्यप ने अपील की है।कि
अव मार्च के महा से मोसम करम होने‌ लगा है। जिस कारण सांपों का निकलना ज़ारी रहेगा इनसे बचने के लिए आपको अपने घरों व खेतो के समीप कूडा कचरा आदि न डालें व काला फिनाइल का प्रयोग करते रहे। ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। सांपों को न मारें सांप दिखने पर तुरन्त वनविभाग या‌‌ सेव द स्नेक सोसायटी को‌ सूचना दे तत्काल समस्या का होगा समाधान।

यह भी पढ़ें 👉  पाटकोट में उबाल: महिलाओं के धरने को मिला पूर्व विधायक रंजीत रावत का समर्थन।