उत्तर प्रदेश कौशाम्बी क्राइम

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर बाइक में 6 सवारी मौजूद थी तीन की हुई दर्दनाक मौत जबकि तीन युवक हुए घायल

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

कोखराज कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक पर छह सवारियां बैठाना दुर्घटना का सबब बन गया। ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। इसी प्रकार सिराथू में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई।

कोखराज कोतवाली के सिगुरी गांव निवासी शिवकुमार (32) ईंट-भट्ठा पर मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। सोमवार को वह अपनी पत्नी अनीता (30), बेटी शिवानी (7), सुहानी (3), बेटा अनमोल (06 माह) व साढ़ू की बेटी अंजली (12) पुत्री हनुमान निवासी टिकरा (चाकवन) को एक ही बाइक पर बैठाकर शक्ति पीठ शीतला धाम कड़ा गया था।

मां के दरबार में बेटे अनमोल का मुंडन कराने के बाद सभी लोग वापस घर आ रहे थे। रास्ते में शाम पांच बजे कशिया गांव के पास नेशनल हाईवे पर कानपुर की तरफ से आए ट्रक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े। शिवकुमार, उसकी बेटी सुहानी और साढ़ू की बेटी अंजली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, अनीता, बेटी शिवानी व अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस का नशे पर कड़ा वार, तीन गिरफ्तार

इसी प्रकार सैनी कोतवाली क्षेत्र में बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों समेत तीन की मौत हो गई। गरई निवासी रामराज (30) व उसके साढ़ू की पत्नी-बच्चों को रविवार की रात ट्रेन से दिल्ली जाना था। शाम को वह अपनी पत्नी मनीषा को घर से लेकर ससुराल चतुरीपुर पहुंचा। यहां पत्नी को छोड़ने के बाद साढ़ू की बेटी पायल (16) व माही (7) को लेकर रेलवे स्टेशन सिराथू आ रहा था।

 

कांशीराम कॉलोनी के पास नहर रोड पर कड़ाधाम निवासी हंसराज पटेल (22) की बाइक से रामराज की बाइक भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रामराज और हंसराज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सोमवार की देर शाम एसआरएन प्रयागराज में माही ने भी दम तोड़ दिया, जबकि पायल का इलाज चल रहा है।