क्राइम रामनगर

तराई पश्चिम वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए दो डम्परों को पकड़ा सुसंगत धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर श्री प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में श्री देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 10.02.2023मे कोसी नदी क्षेत्र के आरक्षित वन क्षेत्र से अवैध खनन करते हुए दो डम्पर को पकड़ कर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गुलजारपुर वह जुडका वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  युवक से मारपीट केस ने पकड़ा तूल, भाजपा कार्यकर्ताओं का कोतवाली घेराव

 

 

 

इसके अतिरिक्त रांझा घाट,देव घाट बेरियो में अवैध खनन की दृष्टि से बनाए गए रास्तों में खाई खुदान कार्य आज तीसरे दिन भी जारी रहा अवैध खनन रोकथाम हेतु लगातार प्रयास जारी रहेंगे टीम में मो इमरान वन दरोगा, नन्द किशोर वन दरोगा, मनवर सिंह वन दरोगा, ओमकार सिंह वन दरोगा तथा पी आर डी जवान आदि शामिल रहे

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के निर्देशों पर नैनीताल पुलिस का एक्शन, शराब तस्करी पर वार।