तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन पर शिकंजा, दो ट्रैक्टर जब्त।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 10 फरवरी 2025 – तराई पश्चिमी वन प्रभाग के निर्देशानुसार एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर के नेतृत्व में आज वन सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
वन विभाग की रामनगर रेंज, बैलपड़ाव रेंज और बन्ना खेड़ा रेंज की संयुक्त टीम ने नदी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान मानकी घाट और बाबा घाट से अवैध खनन में लिप्त दो बैक कराह ट्रैक्टरों को जब्त किया।
अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों को गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग लगातार अवैध खनन पर नजर रखे हुए है और ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।