कॉर्बेट नगरी में अवैध पार्किंग का जंगलराज
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
. पर्यटन की आड़ में अवैध पार्किंग, प्रशासन मौन
रिसोर्ट का का फुटपाथ पर कब्ज़ा, जनता बेहाल
. कॉर्बेट में अवैध पार्किंग धंधा, अधिकारियों की मिलीभगत उजागर
विश्वप्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है, अब अवैध पार्किंग की समस्या से जूझ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिल्ली की तर्ज़ पर रामनगर क्षेत्र के कई बड़े रिसॉर्ट्स ने फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों को अवैध पार्किंग में बदल डाला है।
यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी कार्रवाई से बचते दिख रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अधिकारियों और होटल संचालकों की मिलीभगत से यह “अवैध पार्किंग का कारोबार” खुलेआम फल-फूल रहा है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की बात कर रहे हैं, लेकिन होटल संचालकों की मनमानी और प्रशासनिक लापरवाही सरकार के प्रयासों पर सवाल खड़े कर रही है।
अब देखना यह है कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री और प्रशासन इस मामले पर क्या सख्त कदम उठाते हैं, या फिर यह समस्या जस की तस बनी रहती है।

