रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने घर के बाहर खेल रही बालिका को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही बालिका की मौत हो गई। चालक पिकअप समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के गांव अकराबाद निवासी मोहन की तीन वर्षीय पुत्री प्रिया शुक्रवार की सुबह दरवाजे के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने प्रिया को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक पिकअप समेत भाग निकला। प्रिया के सिर के ऊपर से पहिया निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों में चीख पुकार मच गई। पिता मोहन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालिका की मां रूपा देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।