रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
वाराणसी के रोहनिया इलाके में सोमवार सुबह खुलासपर नहर के किनारे युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की गला काटकर हत्या की गई थी। सुबह टहलने निकले लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। इधर शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस प्रयास में जुटी है। एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना घटना स्थल पर पहुंचे हैं। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिह से मामले की जानकारी ली। मृतक की उम्र 30 से 32 साल के बीच है। उसकी शिनाख्त के प्रयास चल रहे हैं।