उत्तराखंड क्राइम रामनगर

युवक से मारपीट केस ने पकड़ा तूल, भाजपा कार्यकर्ताओं का कोतवाली घेराव

Spread the love

युवक से मारपीट केस ने पकड़ा तूल, भाजपा कार्यकर्ताओं का कोतवाली घेराव

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। रामनगर में एक युवक के साथ मारपीट और रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष से पहले SSP नैनीताल का तोहफा, 206 फरियादियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

पीड़ित युवक शुभम की तहरीर पर पुलिस ने समीर खान सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और रिवॉल्वर दिखाकर डराया-धमकाया।

मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं हिंदूवादी संगठनों ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वायरल वीडियो में साफ तौर पर घटना दिखाई दे रही है, इसके बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व परिषद की मनमानी के खिलाफ लेखपाल संघ मुखर, आंदोलन की तैयारी, तारा चन्द्र घिल्डियाल प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड लेखपाल संघ।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण गढ़वाल में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़: मुख्यमंत्री धामी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को दी हरी झंडी

घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।