उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

शराब दुकान पर चला प्रशासन का डंडा, उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।

Spread the love

शराब दुकान पर चला प्रशासन का डंडा, उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 22 मई:
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में चोरगलिया क्षेत्र में हाल ही में स्थापित देशी मदिरा विक्रय केंद्र को आज तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। साथ ही दुकान का अनुज्ञापन निरस्त कर संचालन पूर्णतः रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आवास में आध्यात्मिक संगम- आशीर्वाद, शुभकामनाएँ और सांस्कृतिक दृष्टि का सम्मान

उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह एवं आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक का परीक्षण किया गया और शेष मदिरा स्टॉक को सुरक्षित रूप से हटाने एवं नियमानुसार स्थानांतरित करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए एवं राज्य की आबकारी नीति के अनुरूप की गई है। क्षेत्रीय जनता द्वारा लंबे समय से इस दुकान के विरोध में आवाज उठाई जा रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए शासन-प्रशासन ने त्वरित निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को दी बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

इस कार्रवाई से स्थानीय जनता ने संतोष व्यक्त किया है और प्रशासन के प्रति आभार जताया है।