सड़कों पर अनुशासन के लिए कड़ा कदम, 140 चालान और 9 वाहन जब्त।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, परिवहन विभाग द्वारा जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 140 वाहनों के चालान किए गए तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले 09 वाहनों को सीज कर दिया गया। इनमें ऑटो, ई-रिक्शा, पिकअप और एक टैक्सी शामिल हैं।
अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी श्री गोविंद सिंह, श्रीमती अपराजिता पांडे, श्रीमती अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक श्री आरसी पवार, श्री गिरीश कांडपाल एवं श्री नंदन रावत ने किया।
अभियान के दौरान ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी बाइक, कार आदि वाहनों की जाँच की गई। जाँच में टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन, एसओपी का पालन न करना, हेलमेट/सीटबेल्ट न पहनना, ओवरलोडिंग और नो पार्किंग जैसी कई अनियमितताओं पर प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
हल्द्वानी क्षेत्र में नरीमन चौक, निर्मला स्कूल, थरेसा, नैनी वैली, वीरशिवा स्कूल और कालाढूंगी मार्ग पर विशेष चेकिंग की गई।
यहाँ 27 ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों पर यूनिफॉर्म न पहनने पर चालान किए गए।
वहीं नैनीताल क्षेत्र में 20 वाहनों के नो पार्किंग उल्लंघन पर चालान काटे गए।
अभियान में परिवहन विभाग के सहायक निरीक्षक श्री चंदन ढैला, श्री अनिल कार्की, श्री चंदन सुफ्याल, श्री गोधन सिंह, श्री अरविंद, श्री मोहम्मद दानिश एवं सुश्री हंसी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
यह प्रवर्तन कार्रवाई डॉ. गुरदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी संभाग के दिशा-निर्देशन में की गई।