उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“रामनगर में सख्त पुलिस चेकिंग: 80 चालान, 16 वाहन सीज, और 35,500 रुपये जुर्माना वसूला”

Spread the love

“रामनगर में सख्त पुलिस चेकिंग: 80 चालान, 16 वाहन सीज, और 35,500 रुपये जुर्माना वसूला”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल के निर्देशानुसार और क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया। उ0नि0 तारा सिंह राणा, उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी, उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी, और उ0नि0 जोगा सिंह ने अपनी टीमों के साथ रानीखेत रोड, लखनपुर, खताडी, शिवलापुर चुंगी, भवानीगंज, कोसीबैराज, मालधन, सावल्दे, पीरूमदारा समेत कई क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के साथ-साथ होटल, ढाबों और ठेलों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (

 

 

इस अभियान के तहत, मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर कुल 80 चालान किए गए। 16 वाहनों को सीज किया गया और 64 वाहन चालकों के चालान करते हुए कुल 35,500 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा, पुलिस अधिनियम के तहत 12 चालान किए गए और 3,750 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। यह कार्रवाई जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई।

4o mini