उत्तराखंड क्राइम देहरादून

दून पुलिस की कड़ी कार्रवाई : बाज़ार में झगड़े के बाद 4 गिरफ्तार

Spread the love

दून पुलिस की कड़ी कार्रवाई : बाज़ार में झगड़े के बाद 4 गिरफ्तार

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

सरेआम दिखाई गुंडई, दून पुलिस ने भेजा जेल

थाना कोतवाली नगर

दिनांक 07/10/2023 को स्थानीय लोगों के माध्यम से कोतवाली नगर को सूचना मिली कि पलटन बाज़ार में कुछ लड़के बीच बाज़ार में आपस में झगड़ा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेश आज भी हैं प्रासंगिक - मुख्यमंत्री

 

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर 04 व्यक्ति आपस में झगड़ते हुए लोकशांति भंग कर रहे थे, जिस पर पुलिस द्वारा चारो अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

 

 

नाम पता अभियुक्त
1- अमित कुमार पुत्र बृजलाल निवासी संभावा, थाना गौरीगंज अमेठी उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार प्रवीण नैशविला रोड, कोतवाली देहरादून, उम्र 23 वर्ष
2- अरविंद पुत्र बृज लाल निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष
3- मोहम्मद अंजार पुत्र उस्मान निवासी सहरसा, बिहार हाल मच्छी बाजार गुरुद्वारे के पास कोतवाली नगर, उम्र 23 वर्ष
4- गुलज़ार पुत्र उस्मान निवासी उपरोक्त उम्र 21 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *

पुलिस टीम
01- उ0नि0 आशीष रावत
02- हे0कां0 राजमोहन
03- कां0 पंकज बड़ोनी
04- कां0 विश्वास