SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, जमानत पर रिहा तस्कर फिर गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जमानत पर रिहा एक तस्कर को दोबारा नशे की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, सिरिंज, नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तारी ऐसे हुई
22 फरवरी 2025 को पुलिस टीम ने गौलपुल के पास यात्री शेड से नशे के एक अपराधी को गिरफ्तार किया। यह अपराधी पहले भी नशे की तस्करी में जेल जा चुका था और मेडिकल आधार पर जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह दोबारा नशे के इंजेक्शन की तस्करी कर रहा है।
आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद दानिश उर्फ पिण्डारी (उम्र 29 वर्ष, निवासी उजाला नगर, वनभूलपुरा) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से 37 नशीले इंजेक्शन, 3 सिरिंज, एक मोबाइल फोन, 800 रुपये नकद और एक टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ये इंजेक्शन शादाब उर्फ रेहान, निवासी बहेड़ी, उत्तर प्रदेश से खरीदे थे। पुलिस ने शादाब के खिलाफ भी NDPS एक्ट की धारा 29 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़
उ.नि. जगवीर सिंह
कानि. दिलशाद अहमद
हे.का. ललित कुमार (SOG)
कानि. संतोष कुमार (SOG)
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा कि नैनीताल पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करेगी, ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।