उधम सिंह नगर किच्छा क्राइम

करीब 25.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

किच्छा। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम ने एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ दबोच लिया। उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने आरोपी से लाखों रुपए कीमत की अवैध स्मैक सहित एक फोन व नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त रहा है और पूर्व में कई बार नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन जोशी, पुलिसकर्मी दीपक बिष्ट एवं चारु पंत की टीम ने नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इंदिरा नगर, सिरौली कला क्षेत्र में वार्ड नंबर 20, इंदिरा नगर, थाना पुलभट्टा, जिला उधम सिंह नगर निवासी रईस पुत्र मोहम्मद को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ स्मृति वन के समीप टाइगर ने एक गाय को बनाया अपना निवाला।

 

 

 

पुलिस ने आरोपी रईस के पास से करीब 25.10 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक मोबाइल फोन और 990 रुपए की नगदी बरामद कर कब्जे में ले ली। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके द्वारा यूपी के बरेली निवासी भूरा नामक व्यक्ति से स्मैक की खरीद की जाती है और किच्छा, सिरौली कला, पुलभट्टा सहित आसपास के क्षेत्रों में नशे के आदी युवाओं को महंगे दामों पर स्मैक बेचता है। पुलिस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर थाना अंतर्गत क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से स्मैक तस्करी में लिप्त रहा है और आदतन अपराधी है तथा पूर्व में स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की सख्ती और पुलिस की कड़ी चेकिंग का दिखा असर, बनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संग एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

 

 

 

थाना प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। थाना पुलिस द्वारा बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।