उत्तराखंड क्राइम देहरादून

रामनगर: नागा बाबा मंदिर में दूसरी बार चोरी, चांदी की छत्र सहित अन्य सामान गायब।

Spread the love

रामनगर: नागा बाबा मंदिर में दूसरी बार चोरी, चांदी की छत्र सहित अन्य सामान गायब।

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर, नैनीताल: 08 सितंबर 2024 की प्रातः नागा बाबा मंदिर, रामनगर में एक बार फिर से चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के श्री गायत्री माता मंदिर का ताला तोड़कर वहां से चांदी की छत्र, पीतल का घण्टा, दो पीतल की घंटियाँ, पीतल की प्लेट और चम्मच चोरी कर लिए। मंदिर के महन्त श्री रामेश्वर गिरीजा महाराज ने बताया कि यह घटना 07 और 08 सितंबर की मध्य रात्रि में हुई, आज सुबह जब मंदिर की सफाई की जा रही थी, तब चोरी का पता चला।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

 

महंत ने बताया कि 25 अगस्त 2024 को भी मन्दिर में चोरी हूई थी, मंदिर में अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी घटना में चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चोरों के बढ़ते हौसलों के चलते मंदिर में बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। 25 अगस्त की चोरी में चोरों ने मंदिर में से पीतल की कई घंटियों और अन्य चीजों को चोरी किया था।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

रामनगर कोतवाली में मन्दिर के महंत के द्वारा इसकी तहरीर दी पर पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की, जांच कर रहे एक सिपाही ने बताया कि ये एक नशेड़ी का काम है उसकी पहचान कर ली है पर उस पर क्या कार्यवाही करें। अगर किसी नशेड़ी के द्वारा कोई गम्भीर अपराध हो जाता है तो क्या पुलिस उस पर भी कोई कार्यवाही नही करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

 

अगर समय रहते पुलिस कोई ठोस कार्यवाही कर लेती तो यह चोरी दुबारा नही होती। बीतीरात मन्दिर में दुबारा चोरी हूई, जिसमें चोर माता का छत्र और घंटिया चुरा कर ले गये। मंदिर प्रबंधन के लोगों को मन्दिर में दुबारा चोरी होने पर गहरा आघात पहूँचा है। मंदिर प्रबंधन के लोगो ने पुलिस प्रशासन को इस घटना की जांच कर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी हुए सामान की बरामदगी की अपील की गई है।