उत्तराखंड क्राइम

SDRF ने बोल्डर, मलबा हटाकर चीड़वासा हेलीपैड को किया सुचारु, 60 यात्रियों को किया एयरलिफ्ट।

Spread the love

SDRF ने बोल्डर, मलबा हटाकर चीड़वासा हेलीपैड को किया सुचारु, 60 यात्रियों को किया एयरलिफ्ट।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार केदारनाथ यात्रा मार्ग पर SDRF रेस्क्यू टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य में जूटी हुई है। श्री मणिकांत मिश्रा रेस्क्यू टीमों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए सिरसी से हेली के द्वारा भीमबली हेलीपैड पर पहुँचे। जहाँ से SDRF टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 05 किमी आगे अत्यधिक दुर्गम तथा क्षतिग्रस्त मार्ग से होते हुए चीड़वासा पहुँचे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से सचिवालय में अपर पुलिस महानिदेशक (कारागार)   अभिनव कुमार ने शिष्टाचार भेंट की।

 

 

चीड़वासा में हेलीपैड पर बोल्डर गिरने से हेलीकॉप्टर उतरने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था, जिस पर SDRF टीम द्वारा सेनानायक SDRF के निर्देश पर हेलीपैड से बोल्डर व अतिरिक्त समान को हटाया गया जिसके बाद से चीड़वासा से 60 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

आज प्रातः नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से यात्रियों को निकालना संभव नही हो पाया जिसके चलते आज पुनः पहाड़ी वैकल्पिक मार्ग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी मार्ग से लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF द्वारा लगभग 1000 श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनी ढाई साल की मासूम बेटी को छत से फेंककर मार डाला।