उत्तराखंड क्राइम नैनीताल हल्द्वानी

हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र से 1 लाख रुपए के साथ सट्टा किंग और उसके 02 साथी गिरफ्तार।

Spread the love

हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र से 1 लाख रुपए के साथ सट्टा किंग और उसके 02 साथी गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक 

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल मे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाये जाने एवं जुआ/सट्टा आदि खेलने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्गत दिशा निर्देश के क्रम में श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्रीमती संगीता सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में एसओजी और थाना पुलिस टीम द्वारा मंगल पड़ाव क्षेत्र के अम्बेडकर नगर गली से 03 अभियुक्तों को लाखों की सट्टा पर्ची के साथ सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0- 48/2024 धारा 13 जुआँ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में गुस्साये ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग का किया घेराव।

 

 

अभियुक्तगण
1. अभिमन्यु सागर उर्फ सन्नी पुत्र स्व0 मोहन लाल सागर निवासी अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 40 वर्ष।
2. गुलशन कुमार सागर पुत्र बनवारी लाल सागर निवासी अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 29 वर्ष।
3. देव सक्सेना पुत्र अशोक सक्सेना निवासी अम्बेडकर नगर, मंगलपड़ाव थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 20 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने किया शहर के ज्वैलरी शोरूम का औचक निरीक्षण दिए महत्वपूर्ण निर्देश* *सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से ज्वैलर्स एसोसिएशन के साथ गोष्ठी का आयोजन*

 

 

बरामदगी– 1,01,190/रूपये व सट्टा पर्ची।

 

 

गिरफ्तारी टीम
▪️उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल–चौकी मंगलपड़ाव।
▪️कानि0 257 ना0पु0 अरूण राणा–चौकी मंगलपड़ाव।
▪️हे0कानि0 ललित कुमार – (एसओजी)।
▪️कानि0 चन्दन नेगी– (एसओजी)।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद में चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रात्रि चैकिंग है जारी।

मीडिया सैल
जनपद नैनीताल।