उत्तराखंड क्राइम रूद्रपुर

रुद्रपुर अस्पताल मामला: डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत, बढ़ते आलोचकों के सवाल

Spread the love

रुद्रपुर अस्पताल मामला: डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत, बढ़ते आलोचकों के सवाल

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रुद्रपुर जिला अस्पताल में आज एक मरीज की जान डॉक्टरों की लापरवाही से चली गई मानवता को तार-तार करने वाली डॉक्टर की लापरवाही आई सामने लगभग 55 मिनट तक पड़ा रहा लावारिस स्थिति में टुकटुक में डॉक्टर ने नहीं देखा उसको मीडिया रिपोर्टर की हस्तक्षेप के बाद किया गया इलाज जब तक मर चुका था मरीज आपको बताते चलें रुद्रपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही पहले ही देखने को मिलती रही है लेकिन आज एक ऐसा मामला देखने को मिला

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में पुलिस, मांस प्रकरण के आरोपी मदन जोशी को नोटिस जारी।

 

 

जो मानवता को तारतार करता हुआ नजर आया शिवनगर निवासी लक्ष्मी सिंह राठौड़ नाम के व्यक्ति की गंभीर स्थिति में उसके पड़ोसी उसको टुकटुक में डालकर लेकर आए लेकिन डॉक्टर श्रुति ने उसे देखना भी गवारा नहीं समझा लगभग 55 मिनट तक वह टुकटुक में बाहर पड़ा रहा उसकी बीवी रोटी गिड़गिड़ाती रही नहीं आया डॉक्टर को दया जब मौके पर मीडिया कर्मी ने पेशेंट की पत्नी तुलसी से जानकारी ली तो बताया कि 55 मिनट से पड़ा है मेरा पति टुकटुक में डॉक्टर कर रहे हैं रेफर पहले कृष्णा हॉस्पिटल के लिए बताया गया कृष्णा हॉस्पिटल ने ज्यादा पैसे मांगने पर वहां से फिर लेकर आई सरकारी हॉस्पिटल वहां पर करने लगे हल्द्वानी रेफर लगभग 55 मिनट तक बगैर ट्रीटमेंट के पद रहा मैरिज बाहर मीडिया कर्मी के हस्तक्षेप के बाद किया गया

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ की बोली में बोले प्रधानमंत्री मोदी — रजत जयंती समारोह में गूंजी गढ़वाली-कुमाऊनी की मधुर धुन

 

उसका इलाज जब तक मर चुका था पेशेंट सवाल उठता है सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके नहीं दे पा रही है जनता को लाभ सरकार को बदनाम करने की चल रही है पूरी कोशिश अधिकारी हो रहे हैं बे लगाम आप देख सकते हैं कुछ किस तरीके से है लापरवाही आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला पेशेंट की पत्नी तुलसी से