उत्तराखंड क्राइम रामनगर

पिकअप चोर को मय वाहन व कोलड्रिंक के 31 केसों के साथ महज ढाई घण्टे में रामनगर पुलिस ने किया गिफ्तार।

Spread the love

पिकअप चोर को मय वाहन व कोलड्रिंक के 31 केसों के साथ महज ढाई घण्टे में रामनगर पुलिस ने किया गिफ्तार।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

वादी शिवदर्शन सिह पुत्र स्व0 बलवन्त सिह निवासी वीरोंखाल थाना थैलीसैण जिला पौडी गढवाल द्वारा रात्रि समय 3.00 बजे थाना उपस्थित आकर वाहन संख्या UK15CA1384 व कुल 31 केस कोल्ड ड्रिंक की चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 178/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP के सख़्त निर्देश—नैनीताल में अलर्ट मोड, सुबह-सुबह भारी फोर्स के साथ कौंबिंग व चेकिंग ऑपरेशन शुरू।

 

वाहन पिकअप व अभियुक्त की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के निर्देशन मे, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण में व श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे तत्काल टीम गठित किया गया । पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करते हुये माल मुल्जिमान की तलाश के दौरान अभियुक्त सूरज आर्या पुत्र प्रकाश चन्द आर्या निवासी टेडा रोड लखनपुर रामनगर जनपद नैनीताल को वादी की चोरी पिकअप वाहन संख्या UK15CA1384 व अलग अलग कोल्ड ड्रिंक की कुल 31 केस के साथ रेलवे मैदान रामनगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  कर विभाग की धुआंधार कार्रवाई: होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

 

 

 

पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
2. उ0नि0 तारा सिह राणा
3. कानि0 महबूब आलम
4. कानि0 विनोद कुमार