उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर पुलिस ने 58 पैकेट गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Spread the love

रामनगर पुलिस ने 58 पैकेट गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

 

 

रामनगर पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर से 58 पैकेट (कुल 786 ग्राम) अवैध गांजा बरामद किया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित “Drug Free Devbhoomi” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर की गई।

यह भी पढ़ें 👉  युवाओं को वैश्विक रोजगार अवसरों से जोड़ने पर मुख्य सचिव का जोर, कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

गांजा तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर प्रभारी कोतवाली मौ. यूनुस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी मुजफ्फर अली उर्फ पारे (45 वर्ष) पुत्र अब्दुल वाहिद, निवासी उटपड़ाव, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान 58 पैकेट (786 ग्राम) अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR NO 55/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा एक्शन — शीर्ष प्रशासनिक पदों पर हुआ फेरबदल, कई अधिकारी नई तैनाती पर”

एक साल से कर रहा था गांजे का कारोबार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह पिछले एक साल से गांजे का अवैध व्यापार कर रहा था। वह घर के अंदर से ही ₹200 प्रति पैकेट के हिसाब से गांजा बेचता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
  2. उ0नि0 राजकुमारी
  3. हे0कानि नसीम अहमद
  4. का0 संजय कुमार
  5. म0कानि रेशु

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।