क्राइम रामनगर

PIDILIGHT कम्पनी के नकली उत्पाद बिकने की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा की छापेमारी।

Spread the love

PIDILIGHT कम्पनी के नकली उत्पाद बिकने की शिकायत पुलिस टीम के द्वारा की छापेमारी।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर विगत कुछ समय से थाना क्षेत्रान्तर्गत PIDILIGHT कम्पनी के नकली उत्पाद बिकने की शिकायत आ रही थी , आज दिनांक 03.09.23 को उक्त कम्पनी पिडीलाईट इन्डस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि राहुल चंदोलिया व टीम तथा थाना स्थानीय की पुलिस टीम के साथ कस्बा क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामारी कर चैकिंग।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *

 

तो इस दौरान कैलाश प्रोविजनल स्टोर भवानीगंज की दुकान से 27 अदद नकली फैवीक्वीक तथा प्रदीप इन्टरप्राइजेज नन्दालाईन रामनगर के प्रतिष्ठान से 866 नकली फैवीक्वीक बरामद की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

 

 

उक्त सम्बन्ध में दोनों प्रतिष्ठानों के स्वामियों के विरुद्ध धारा 63/65 कापी राइट अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"