उत्तराखंड क्राइम रामनगर

पुलिस की सख्त कार्रवाई, बस हादसे का आरोपी सलाखों के पीछे”

Spread the love

पुलिस की सख्त कार्रवाई, बस हादसे का आरोपी सलाखों के पीछे”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दि0 12.08.25 को थाना हाजा पर पंजीकृत एफ0आई0आर0 नं0 298/25 धारा 105/110 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभि0 अतीकुर्रहमान की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणो द्वारा सख्त आदेश निर्देश दिए गए जिसके क्रम मे क्षेत्राधिकारी महोदय के परिपेक्ष्य मे प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे अभि0 अतीकुर्रहमान पुत्र मौ0 उस्मान नि0 बड़ी मस्जिद के पास खताड़ी रामनगर को चौकी खताड़ी मे पूछताछ हेतु बुलाया गया जिसके द्वारा बताया कि सर घटना कारित करने वाली बस संख्या UK04PA 0422 का मै पंजीकृत स्वामी हूं तथा दिनांक 11.08.25 को घटना के समय अपनी बस संख्या उपरोक्त को मै स्वयं चला रहा था । अभि0 को उसके बयानो एंव पर्याप्त साक्ष्यो के आधार पर अभि0 अतीकुर्रहमान उपरोक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए मुकदमा बाला मे गिरफ्तार किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा मा0न्या0 द्वारा अभि0 को जेल भेजा गया है ।
पुलिस टीम
1. व0उ0नि0 मौ0 यूनुस
2. उ0नि0 गगनदीप सिंह
3. कानि0 संदीप सिंह

यह भी पढ़ें 👉  “कठुआ में बादल फटने से तबाही: चार की मौत, कई घायल”