उत्तराखंड क्राइम देहरादून

पुलिस ने चोरों की तलाश में करीब 3 सौ सीसीटीवी खंगाले, 2.5 करोड़ मिला कैश।

Spread the love

पुलिस ने चोरों की तलाश में करीब 3 सौ सीसीटीवी खंगाले, 2.5 करोड़ मिला कैश।

 

 उधम सिंह राठौर –  संपादक

उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने चोरी की घटना का एसा खुलासा किया जिसका खुलासा होते ही मामला इनकम टैक्स चोरी तक पहुंच गया है, और अब चोरी के इस मामले में इनकम टैक्स भी छानबीन में जुटी है। दरअसल 18 अगस्त को रायपुर पुलिस स्टेशन में एक महिला पहुंचती है और घर में चोरी की वारदात होने की लिखित सूचना पुलिस को देती है।

पीड़िता चोरी में कुछ चांदी और कुछ घर का सामान का मामूली जिक्र करती है, महिला की सूचना पर पुलिस ने चोरों की तलाश में जुटकर करीब 3 सौ सीसीटीवी खंगाले, जिसमें चोरी के दिन एक कार घर के आसपास दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि आरोपी सन्नी महिला को पहले से जानता है और महिला के द्वारा बेची गयी प्रोपर्टी का ब्रोकर है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल सम्पादन हेतु जिला मुख्यालय स्थित, दीवानी न्यायालय परिसर में, जिला बार संघ, आ टी ओ, एवं पुलिस विभाग, इंश्योरेंस कंपनियों, बैंक के साथ विशेष बैठक की गई।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी देहरादून ने बताया कि आरोपी सन्नी ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें फरार आरोपी धीरज की पुलिस तलाश कर ही है। पुलिस को सन्नी से 2 करोड़ 60 लाख रूपये कैश बरामद हुए और करीब एक करोड़ रूपये से उपर का कैश फरार आरोपी के पास भी बताया जा रहा है, मामले में महिला द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह अपनी माता व भाई के साथ सरस्वती विहार दिल्ली में रहती थी, जहां से सुकुन की जिन्दगी जीने के लिये वह डेढ माह पूर्व देहरादून शिफ्ट हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैण दौरे से मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई दुर्गम क्षेत्रों के प्रति सजगता और प्राथमिकता

इसके लिये उसने अपनी अपनी मां अपने भाई की सारी सम्पत्ति को करीब 13 करोड में बेच दी थी, जिसमें कुछ धनराशि उसने अपने खाते में लिये थे तथा कुछ धनराशि नकद प्राप्त किया था, जिसको लेकर वह देहरादून आ गयी थी। वहां आकर अपने जानने वालों के माध्यम से जमीन खरीदने के लिये वह प्रॉपर्टी ब्रोकर सन्नी से मिली। पीड़िता के मुताबिक सन्नी ने उसे राजपुर में जमीन दिखायी व जिस मकान में वह रह रही है वह मकान भी सन्नी ने अपने जानने वालों की सहायता से 2 करोड़ में दिलवाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुझे अपने रुपये प्रॉपर्टी में निवेश करने थे, जिसके बारे में सन्नी को जानकारी थी कि मेरे पास करोड़ो में रूपये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पी एन जी पी जी कालेज में मतदाता के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम*

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि आरोपी अरेस्ट हुआ है. वो भी महिला को पहले से जानता है। एसएसपी ने बताया कि चुकि महिला ने नहीं बताया था कि उसका कितना पैसा कितना उसका चोरी हुआ है, इस कारण अब इनकम टैक्स के अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं और पूरे मामले को जांच रहे हैं।