लक्सर उत्तराखंड क्राइम

पुलिस ने मुख्याली खुर्द गांव में बीते दिन हूए एक युवक की हत्या का किया खुलासा।

Spread the love

पुलिस ने मुख्याली खुर्द गांव में बीते दिन हूए एक युवक की हत्या का किया खुलासा।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

लक्सर के मख्याली खुर्द गांव में बीते दिन हुए हत्या कांड में शामिल दो आरोपियों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर आज हत्या का खुलासा कर दिया है लक्सर कोतवाली में पहुचे एसएसपी प्रमेंद्र सिह डोबाल ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मख्याली खुर्द गांव में बीते दिन एक युवक का शव बरामद हुआ था परिजनों द्वारा नामजद चार लोगों के खिलाफ युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था उन्होंने बताया हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा की धारण क्षमता बढ़ाने और सुविधाओं के विस्तार पर मुख्यमंत्री का जोर

 

 

पूछताछ के दौरान सामने आया की मृतक युवक आरोपियों के सात सट्टा खेल रहा था जिसमें मृतक युवक शादाब द्वारा धनराशि जीत ली गई थी जिसके चलते आरोपियों ने शर्ट से मृतक युवक शादाब का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और एक निर्माणाधीन मकान में सेटरिंग के समान के नीचे उसके शव को छुपा दिया था उन्होंने बताया अन्य दो फरार आरोपियों की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पहले सोलर मेले में सीएम धामी ने सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान को दी गति