पत्नी की पिटाई करने वाले आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई लगाई। शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार मल्लीताल निवासी हुमेरा सिद्दिकी ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उसका निकाह 15 वर्ष पूर्व जयलाल साह बाजार मल्लीताल निवासी मोनिस जलाल से हुआ था।
.
आरोप लगाया कि मोनिस उसके साथ मारपीट करता था। शनिवार दोपहर वह छत पर कपड़े सुखाने डाल रही थी। इसी बीच पति ने बगैर बात उसके साथ मारपीट कर दी। विरोध करने पर जान से मारने के इरादे से छत से नीचे धक्का दे दिया। हुमेरा का कहना है कि उसने किसी तरह ग्रील को पकड़कर जान बचाई। पुलिस ने महिला के पति को कोतवाली बुलाया। इस दौरान महिला कोतवाली के बाहर खड़ी थी। इसी बीच पति ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
शोरगुल सुन कोतवाली से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि महिला की तहरीर पर मोनिस जलाल पर केस दर्ज कर लिया है।