क्राइम नैनीताल

पत्नी की पिटाई करने वाले आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

Spread the love

पत्नी की पिटाई करने वाले आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई लगाई। शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार मल्लीताल निवासी हुमेरा सिद्दिकी ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उसका निकाह 15 वर्ष पूर्व जयलाल साह बाजार मल्लीताल निवासी मोनिस जलाल से हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

.

 

आरोप लगाया कि मोनिस उसके साथ मारपीट करता था। शनिवार दोपहर वह छत पर कपड़े सुखाने डाल रही थी। इसी बीच पति ने बगैर बात उसके साथ मारपीट कर दी। विरोध करने पर जान से मारने के इरादे से छत से नीचे धक्का दे दिया। हुमेरा का कहना है कि उसने किसी तरह ग्रील को पकड़कर जान बचाई। पुलिस ने महिला के पति को कोतवाली बुलाया। इस दौरान महिला कोतवाली के बाहर खड़ी थी। इसी बीच पति ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"

 

 

 

शोरगुल सुन कोतवाली से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि महिला की तहरीर पर मोनिस जलाल पर केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"