रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
दिनांक 9.01.2023 को दोराहा स्वार बॉर्डर में चेकिंग के दौरान एक पिकअप संख्या यूके 04 सी बी 5384 को रोका तो चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर अंधेरा व कोहरे के कारण भागने में सफल रहा। वाहन को चेक किया तो वाहन में अवैध खैर की लकड़ीया लदी हुई है जिसका वजन किया तो लकड़ी का वजन 42 कुंटल 85 किलो पाया गया जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 12/2023 धारा 379/411 आईपीसी व 26 वन अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस