उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

 75 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्सन के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

 75 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्सन के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए दिनांक 13.1.2024 की रात्रि में सलीम अल्वी पुत्र शराफत शाह निवासी वार्ड नंबर 15 अबरार पार्षद वाली गली पहाड़गंज थाना रुद्रपुर को 75 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 115 नशीले इंजेक्शन के साथ की एक युवक  गिरफ्तार।

 

 

 

गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह काफी समय से नशे का आदी है। पैसे की तंगी के कारण काफी समय से नशीले इंजेक्शन बेच रहा था। पकड़े गए व्यक्ति से उक्त इंजेक्शन के स्रोत के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा SI विकास कुमार की फर्द बरामदगी के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रावण माह कावड़ यात्रा के मद्देनजर उधमसिंहनगर और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित बॉर्डर गोष्ठी

 

 

नाम बता गिरफ्तार अभियुक्त
सलीम अल्वी पुत्र शराफत शाह
निवासी वार्ड नंबर15 अबरार पार्षद वाली गली पहाड़गंज थाना रुद्रपुर जिला उघमसिह नगर
बरामद माल
1. 25 अदद Buprenorphine injection ip BUPINE 5X2Ml
2.25 अदद DIAZEPAM INJECTION आईपी 2ml
3. 25 अदद AVIl INJECTION
4. एक अदद मो0साईकिल सं0 यूपी25बीडब्ल्यू 5493

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आईटी पार्क देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।