क्राइम नैनीताल मुक्तेश्वर

“बुजुर्ग महिला से बैंक में ठगी कर लगभग 42 हजार रुपये / थाना बाजपुर के बैंक से 77 हजार उड़ाने वाले शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

दिनांक 27.02.2023 को वादिनी तेन्जिंग डोलकर पुत्री स्व0 कृमा लैसी निवासी धानाचुली थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल हाल एकाउंटेन्ट प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नारायण नगर थाना आईटीआई मो0नं0 8077578853 ने तहरीरी सूचना दिनांक 27-02-2023 को चैती चौराहा फायर स्टेशन के पास स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से रूपये निकालने के बाद रूपयो को गिनते समय बगल में खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनसे नोटो के सीरीज चैक करने हेतु बताने तथा वादिनी के पैसे गिनते-गिनते नोटो की गड्डियो में से ठगी कर 41,500/- रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 49/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

 

घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर के आदेशानुसार श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में अभियुक्तगण की तलाश व रुपयों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.02.2023 को पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त :-

 

 

 

(1) मुस्तफा पुत्र सब्बीर अली जाफरी निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 104 फर्स्ट फ्लोर बी विंग कौसा रशीद कम्पाउण्ड थाना मुम्बरा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) उम्र 40 वर्ष

(2) जहीर अब्बास पुत्र श्री जहूर हुसैन निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 301 थर्ड फ्लोर बी विंग कौसा रशीद कम्पाउण्ड थाना मुम्बरा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) उम्र 42 वर्ष

 

 

को शिवलालपुर अमरझण्डा से बालाजी मन्दिर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौराने दोनों की जामातलाशी में मुस्तफा उपरोक्त के कब्जे से
एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 500 रूपये के 95 नोट कुल 47500/- रूपये तथा अभियुक्त जहीर अब्बास उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व 500 रूपये के 92 नोट कुल 46000/- रूपये बरामद हुए अभियुक्तगण से सख्ती से पूछताछ की गयी तो पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों मौसेरे भाई हैं । हम लोग नग-पत्थर का काम करते है तथा चलते फिरते चोरी करते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में लाखों के गहने चोरी का खुलासा, नौकरानी और प्रेमी गिरफ्तार

 

 

साहब हम दिनांक 22.02.2023 को अपने घर से चले थे तथा दिनांक 24.02.2023 को नैनीताल पहुँचे । नैनीताल में दो दिन रुकने के बाद दिनांक 27.02.23 को हम लोगों के पैसे खत्म हो गये थे । हम दोनों के पास कुछ रुपये थे, जिन्हें लेकर हम एसबीआई बाजपुर गये । हम दोनों को हाथ की सफाई आती है, जिससे हम बैंक में लोगों के पैसों को अपने हाथ में लेकर हाथ की सफाई से उनके कुछ पैसे चोरी कर लेते हैं, जिसका उनको पता नहीं चलता । जब तक पैसे चोरी होने का पता चलता है तब तक हम बैंक से बाहर चले जाते हैं । हमें बाजपुर बैंक में एक बुजुर्ग व्यक्ति मिला था जिसके पास 500-500 रुपये के नोटों की 2 गड्डियां थी । हम दोनों ने नोटों के सीरियल नंबर चैक करने के बहाने बुजुर्ग से रुपये लेकर हाथ की सफाई से उसके 77000 रुपये चोरी कर लिये तथा उसके बाद हम दोनों मोटर साइकिल से काशीपुर आ गये और काशीपुर एसबीआई बैंक में हमें एक महिला मिली । जिसके पास 500-500 रुपये की 2 गड्डियां थी । मुस्तफा ने उसे बोला कि आपके पास जो नोट हैं, उसमें कुछ नोट नकली हैं और दोनों गड्डियां अपने हाथ में ले ली तथा उनमें से हम दोनों ने 41,500 रुपये चोरी कर लिये तथा हम दोनों बैंक से मेरी पल्सर मोटर साईकिल से मुरादाबाद चले गये थे । रात को वहीं रुकने के बाद आज फिर हम लालच में काशीपुर में घटना को अन्जाम देने आये थे ।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

 

• गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
(1) मुस्तफा पुत्र सब्बीर अली जाफरी निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 104 फर्स्ट फ्लोर बी विंग कौसा रशीद कम्पाउण्ड थाना मुम्बरा जिला ठाणे महाराष्ट्र उम्र 40 वर्ष ,
(2) जहीर अब्बास पुत्र श्री जहूर हुसैन निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 301 थर्ड फ्लोर बी विंग कौसा रशीद कम्पाउण्ड थाना मुम्बरा जिला ठाणे महाराष्ट्र उम्र 42 वर्ष,

• बरामदा माल का विवरण –
1 – अभियुक्त मुस्तफा के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व नकद 47500/-रू0 बरामद ।
2 – अभियुक्त जहीर अब्बास उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व नकद 4600/-रूपये बरामद ।
3 – एक बजाज पल्सर मोटर साईकिल

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने किया शहर के ज्वैलरी शोरूम का औचक निरीक्षण दिए महत्वपूर्ण निर्देश* *सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से ज्वैलर्स एसोसिएशन के साथ गोष्ठी का आयोजन*

अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं जिनके विरुद्ध महाराष्ट्र के थानो में भी अभियोग पंजीकृत हैं । जिनका विवरण निम्नवत है ।
• आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुस्तफा पुत्र सब्बीर अली जाफरी निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 104 फर्स्ट फ्लोर बी विंग कौसा रशीद कम्पाउण्ड थाना मुम्बरा जिला ठाणे महाराष्ट्र उम्र 40 वर्ष ,
1-एफआईआर नं0 85/2015 धारा 420/34 आईपीसी थाना कलाचौकी -(मुम्बई)
2-एफआईआर नं0 263/2011 धारा 420/406/34 आईपीसी थाना हडपसर-(पुणे)
3-एफआईआर नं0 200/2010 धारा 420/34 आईपीसी थाना शहकारनगर -(पुणे)
4-एफआईआर नं0 113/2014 धारा 392/34 आईपीसी थाना कालवा -(महाराष्ट्र)
5- एफआईआर नं0 233/2013 धारा 170/420/34 आईपीसी थाना कलाचौकी (मुम्बई)
6- एफआईआर नं0 1179/2014 धारा 392/34 आईपीसी थाना कालवा-(महाराष्ट्र)
7- एफआईआर नं0 243/2009 धारा 170/420/34 आईपीसी थाना नागपाड़ा-(मुम्बई)
8- एफआईआर नं0 443/2010 धारा 170/420/34 आईपीसी थाना कलमबोली–(मुम्बई)
9- एफआईआर नं0 371/2017 धारा 379/114 आईपीसी थाना सलाबतपुरा
10- एफआईआर नं0 49/2023 धारा 379/411 आईपीसी थाना आईटीआई उधमसिंहनगर
11- एफआईआर नं0 53/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आईटीआई उधमसिंहनगर
12- एफआईआर नं0 134/2023 धारा 379/411 आईपीसी थाना बाजपुर उधमसिंहनगर
आपराधिक इतिहास
जहीर अब्बास पुत्र श्री जहूर हुसैन निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 301 थर्ड फ्लोर बी विंग कौसा रशीद कम्पाउण्ड थाना मुम्बरा जिला ठाणे महाराष्ट्र उम्र 42 वर्ष,
1-, एफआईआर नं0 49/2023 धारा 379/411 आईपीसी थाना आईटीआई उधमसिंहनगर
2- एफआईआर नं0 53/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आईटीआई उधमसिंहनगर
3- एफआईआर नं0 134/2023 धारा 379/411 आईपीसी थाना बाजपुर उधमसिंहनगर

मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस