उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

पुलिस ने सट्टे की खाई बड़ी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*

Spread the love

पुलिस ने सट्टे की खाबड़ी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* जनपद के निर्देशन में जनपद में *जुआ / सट्टा के कारोबार की रोकथाम के दृष्टिगत* सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खेलो मास्टर्स गेम्स के प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व* में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने *एक व्यक्ति को सट्टे की खाई बाडी करते हुऐ गिरफ्तार* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

दिनांक- 19.03.2025 को पुलिस टीम द्वारा *अभि0 गुलफाम अंसारी पुत्र समशुद्दीन* नि0 इन्द्रानगर बडी मस्जिद रेलवे पटरी के पास थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 37 वर्ष को *बहद् स्लाटर हाउस पार्किग रेलवे पटरी के पास* से *सट्टा की खाई बाडी करते हुऐ मय सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नकदी 1590/- रुपये के साथ गिरफ्तार* किया गया जिसके विरुद्व थाना हाजा मे FIR NO- 59/25 धारा-13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल

*पुलिस टीम-*
कानि0 हरीश रावत
कानि0 मो0 अतहर