उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

फर्जी वैबसाइट बनाकर श्रृद्धालुओं को रूम बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

फर्जी वैबसाइट बनाकर श्रृद्धालुओं को रूम बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*नैनीताल पुलिस ने की अपील- खुद को जागरूक करें और ठगों के शातिराना खेल से बचें*

*भवाली कैंची धाम मंदिर की फर्जी वैबसाइट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्रृद्धालुओं के साथ मंदिर परिसर में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी* की गयी थी।
उक्त संम्बन्ध में थाना भवाली में वादी मुकदमा श्री महेन्द्र सिंह पुत्र श्री भूपाल सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल रोड भवाली द्वारा ने तहरीर दी कि *किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी बैवसाईट* बनाकर कैंची धाम परिसर में *श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुकिंग के नाम पर पैसे ठगे* जा रहे हैं जिसके आधार पर थाना भवाली में दिनांक – 05/07/24 को मु0 FIR NO -43/2024 धारा – 420 IPC *बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 दिलीप कुमार द्वारा के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अपराधों पर नियंत्रण हेतु सख्त हुए SSP NAINITAL* *CCTV कैमरों के माध्यम से पुलिस कार्यवाही पर रख रहे नज़र*

 

 

 

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता/गम्भीरता* को देखते हुए *आम जनता की सुरक्षा को दृष्टिगत* रखते हुए *तत्काल श्री हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध /यातायात नैनीताल व क्षेत्राधिकारी भवाली श्री सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण* में *श्री डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन* किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या की, बहनोई पर भी जानलेवा हमला

 

 

*पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व सुरागरसी पतारसी करते हुए अलवर भरतपुर राजस्थान में दबिश* दी गयी और *अभियुक्त समयदीन खान पुत्र इस्लाम खान* निवासी जटवास थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान *उम्र 23 वर्ष को हिरासत* में लेकर घटना में प्रयुक्त *04 अदद मोबाईल व फर्जी सिमों को बरामद* कर आवश्यक कार्यवाही की गई। *अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील* कराया गया।

 

 

 

 

*गिरफ्तारी टीम-*
1- उ0नि0 दिलीप कुमार
2- उ0नि0 कृष्णा गिरी
3- हे0 कानि0 महेन्द्र पाल
4- हे0 कानि हेमन्त लुन्ठी एसओजी

 

 

 

*होटल बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट/फर्जी फोन कॉल से रहे सावधान! नैनीताल पुलिस की अपील-*

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री गणेश चतुर्थी पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

आज के डिजिटल युग में *साइबर अपराधी नए-नए पैतरें* आजमा कर लोगों की *मेहनत की कमाई पर सेंध* लगा रहे हैं। *खुद को जागरूक कर ही इनके शातिराना खेल से बचा जा सकता है।*
*होटल बुक करते समय फर्जी वेबसाइट और फर्जी फोन कॉल पर ध्यान न दें।* अधिकारिक साइट से ही होटल बुक करें।
यदि आप साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद तुरंत *साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सूचना देकर शिकायत दर्ज* कराएं। साथ ही नज़दीकी पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज एवम cybercrime.gov.in पर मेल करें।