उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

Spread the love

*नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार*

 

रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक

*चोरगलिया पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

* प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशा मुक्ति अभियान – छात्रों को किया जागरूक

इसी क्रम में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *श्री राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में 01 व्यक्ति से 105 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद* की है।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"

दिनांक 14-04- 2025 को थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र के *अभियुक्त जगदीश सिंह S/O मलकीत सिंह* R/O ग्राम – ढौराडाम नजीबाबाद, थाना-किच्छा जिला –उधम सिंह नगर उम्र-28 के कब्जे से *कुल 105 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया गया तथा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना चोरगलिया में FIR N0. 24/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

*पुलिस टीम-*

1- हे0कानि0 जगदीश सिह
2-कानि0 भारत भूषण। 3. कानि0 चालक दिनेश लाल

*मीडिया सेल*
*नैनीताल पुलिस*