नैनीताल पुलिस की उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही जारी, बनभूलपुरा दंगे में नामजद एजाज कुरेशी की संपत्ति की भी हुई कुर्की।
रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक
आज दिनांक 18.02.24 को बनभूलपुरा दंगे में शामिल उपद्रवियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में दर्ज अभियोग मु०अ०स० : 21/24 में लगातार फरार चल रहे नामजद अभियुक्त *एजाज कुरेशी उर्फ अयाज अख्तर पुत्र हाफिज अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल* की संपत्ति की कुर्की की गई।
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल।*