उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नकली बाबाओं पर नकेल: नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन “कालनेमि” शुरू, 24 चिन्हित, 09 पर कार्रवाई

Spread the love

नकली बाबाओं पर नकेल: नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन “कालनेमि” शुरू, 24 चिन्हित, 09 पर कार्रवाई

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*नकली बाबाओं/धार्मिक चोला पहनकर ठगी करने वालों के लिए नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन “कालनेमि”, 24 बाबाओं को किया चिन्हित, 09 के विरुद्ध चालानी कार्यवाही*

*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय* द्वारा प्रदेशभर में *”ऑपरेशन कालनेमि”* अभियान का युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जिसका *उद्देश्य समाज में ढोंग, अंधविश्वास और धार्मिक आस्था के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही* करना है।

यह भी पढ़ें 👉  माउंट मुकुट पर चढ़ाई के लिए भारतीय सेना का अभियान दल रवाना

इसी क्रम में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा* समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे *अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को गंभीरता से संचालित करते हुए ढोंगी बाबाओं की पहचान कर विधिक कार्यवाही* करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

आज दिनाक 13/07/2025 को मंदिरों, आश्रमों सार्वजनिक स्थानों पर सभी थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा *चप्पा-चप्पा सर्च अभियान*, संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन प्रक्रिया एवं दस्तावेजों की गहन जांच की गई *जिसमें* काठगोदाम पुलिस द्वारा 03 बाबाओ को चिन्हित कर 01 के विरुद्ध कार्यवाही, मुखानी क्षेत्र में 01 के विरुद्ध, कालाढूंगी क्षेत्र में 04 लोगों को चिन्हित कर 02 के विरुद्ध कार्यवाही, लालकुआं क्षेत्र में 07 लोगों को चिन्हित कर 02 के विरुद्ध कार्यवाही, रामनगर क्षेत्र में 10 लोगों के विरुद्ध 03 के विरुद्ध पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश।

*कुल 24 बाबाओं को चिन्हित कर 09 बाबाओं के विरूद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही* करते हुए सख्त चेतावनी दी गई है।

पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों, मंदिर परिसरों, डेरे, आश्रमों, और अन्य धार्मिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल बस हादसे पर SSP नैनीताल का सख्त एक्शन – चालक पर मुकदमा दर्ज, स्कूल बसों की जांच के आदेश

*जनपद पुलिस जनसामान्य से भी अपील* करती है कि वे किसी भी प्रकार के ढोंग, ठगी या धर्म के नाम पर शोषण का शिकार होने से बचें और *इस प्रकार की किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।*

*जनता की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके, धर्म की आड़ में ठगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी*

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*