उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

SSP NAINITAL के कड़े निर्देश में अलर्ट मोड में नैनीताल पुलिस, अवैध हथियारों पर वार* *हल्द्वानी पुलिस ने अवैध तमंचे व कारतूस संग एक युवक को किया गिरफ्तार*

Spread the love

*SSP NAINITAL के कड़े निर्देश में अलर्ट मोड में नैनीताल पुलिस, अवैध हथियारों पर वार*

*हल्द्वानी पुलिस ने अवैध तमंचे व कारतूस संग एक युवक को किया गिरफ्तार*

 

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा *जनपद में अराजकतत्वों, संदिग्धों एवं अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत* लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश सभी थाना/चौकी/एसओजी एवं यातायात प्रभारियो को दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी नेतृत्व में जनहित का बड़ा अभियान, 328 शिविरों में उमड़ी जनता

 

 

इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण* में एवं *प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी  राजेश यादव के नेतृत्व* में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये *उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पास चैकिंग के दौरान 01 युवक से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद* किया गया ।
*अवैध रूप से तमंचा रखने के दृष्टि अभियुक्त को 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार* कर उक्त के विरूद्व थाना हल्द्वानी में मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 396/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  नगला तराई रोड में लोहड़ी समारोह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे मौजूद

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
आकाश रस्तोगी पुत्र राम अवतार रस्तोगी निवासी हरिपुर शिवदत्त कॉलोनी पोस्ट अर्जुनपुर जिला नैनीताल, उम्र- 24 वर्ष

*बरामदगी का विवरण –*
एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

यह भी पढ़ें 👉  *कप्तान की कप्तानी में नशे के विरुद्ध जंग है जारी लगातार हो रही है नशे के सौदागरों अपराधियों की गिरफ्तारी* *SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० का दो टूक संदेश — देवभूमि में नशे की कोई जगह नहीं, 62 लाख की स्मैक के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार*

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी
2- कानि0 अरूण राठौर
3- कानि0 ललित मेहरा