उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नशे के सौदागरों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा: वनभूलपुरा में तस्कर गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद”

Spread the love

नशे के सौदागरों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा: वनभूलपुरा में तस्कर गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद”

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

नशे के सौदागरों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा एसओजी एवं वनभूलपुरा की संयुक्त टीम ने 01 नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये की स्मैक हुई बरामद

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम सभी थाना प्रभारी/sog एवं एएनटीएफ द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक- 21/05/2024 को पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी एवम SOG प्रभारी श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक तस्कर को 32.36 ग्राम स्मैक के साथ रेलवे स्टेशन से गफूर बस्ती को जाने वाले रास्ते पर शराफत कबाड़ी की दुकान के पास वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध FIRNO-115/2024, धारा-8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 'उत्तराखण्ड का लोक पुत्र प्रीतम भरतवाण' पुस्तक का विमोचन करते हुए जागर लोक संस्कृति उत्सव में की शिरकत"

 

 

गिरफ्तारी-
शोएब सिद्दीकी पुत्र आफताब सिद्दीकी निवासी वार्ड न0-24 गफूर बस्ती, वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-25 वर्ष

बरामदगी-
32.36 ग्राम स्मैक

अभि0 पूर्व में भी स्मैक तस्करी मे जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 10 व्यक्तियों को सट्टा खेलते हुए किया गिरफ्तार।

पुलिस टीम—

1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- SOG प्रभारी उ0नि0 संजीत राठोड़
3- उ0नि0 विरेन्द्र चन्द
4- कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
5- कानि0 दिलशाद अहमद
6- हे0 कानि0 ललित कुमार (एसओजी)
7- कानि0 चन्दन नेगी (एसओजी)