क्राइम रामनगर

कच्ची शराब माफियाओं के विरूद्द कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी।

Spread the love

कच्ची शराब माफियाओं के विरूद्द कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी*

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं अवैध कच्ची शराब तस्करों के विरुद्ध ताबड़-तोड़ कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है

 

 

इसी क्रम में हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी,  बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर* के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर* के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बालाजी मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक हवन, शिव अभिषेक और आरती।

 

 

 

आज दि0 05.07.23 को थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर समय 14.00 बजे से समय 19.00 बजे तक मालधन,तुमडिया डैम क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब तस्करो के विरूद्द कार्यवाही करते हुए कुल 11 अवैध शराब की भट्टियो को नष्ट किया गया।
दौराने कार्यवाही *तकरीबन 400 लीटय अवैध कच्ची शराब* तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद कर *20,000/- लीटर लाहन* नष्ट किया गया।
मौके से फरार अभि0गणो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैक्टर चालक की हत्या से गांव में दहशत, तीन आरोपी हिरासत में।

*पुलिस टीम*

SHO श्री अरूण कुमार सैनी
व0उ0नि0 अनीश अहमद
उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा
उ0नि0 भूपेंद्र सिंह मेहता
उ0नि0 जोगा सिंह
अ0उ0नि0 हरगुलाल
अ0उ0नि0 पी0ए0सी0 चन्दन बिष्ट
का0 विपिन शर्मा,
का0 संजय दोसाद,
का0 संजय सिंह
का0 गोविन्द सिंह
का0 बिजेन्द्र सिंह
का0 विनोद कुमार
का0 भारत भूषण
का0 रतन रावत
का0 कविन्द्र सिंह
का0 अशोक कम्बोज
का0 IRB नरेंद्र राणा

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

*मीडिया सेल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल*