उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

Spread the love

कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ताइक्वांडो में रामनगर के हार्दिक और आदित्य ने जीते कांस्य पदक

 

इसी क्रम में  प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा दि0 20.12.24 को माननीय न्यायालय प्रथम सिविल जज हल्द्वानी नैनीताल से जारी वारण्ट CC NO – 497/2022 धारा-147/323/427/453/504/506 IPC में वारण्टी बलबीर सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी छड़ायल मुखानी हल्द्वानी नैनीताल को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  वाणिज्य विभाग द्वारा गुरु दिवस व्याख्यान माला के चतुर्थ संस्करण के अंतर्गत तृतीय ऑनलाइन व्याख्यान का हुआ आयोजन।

गिरफ्तारी टीम
▪️अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
▪️का0 अनिल शर्मा
▪️का0 प्रहलाद सिंह