उत्तराखंड क्राइम रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व व अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत आज अवैध गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैगमार्च का आयोजन किया।

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजर्व व अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत आज अवैध गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैगमार्च का आयोजन किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कार्बेट टाइगर रिजर्व व अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत आज दिनांक 09. : 11.2023 को पार्क की दक्षिणी सीमा व अवैध गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैगमार्च का आयोजन किया गया जिसमें उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ / झिरना/ढेला/व०जी०प्रशि०के० कालागढ / आमानगढ़ रेंज के स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

समस्त वन क्षेत्राधिकारी अपने-अपने स्टाफ के साथ ढेला वन विश्राम भवन में एकत्र हुए। उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ, कार्बेट टाइगर रिजर्व के द्वारा समस्त स्टाफ को सम्बोधित करते हुए आगामी त्यौहारों व अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर तथा अवैध गतिविधियों को विफल करने के उददेश्य से फ्लैगमार्च का गश्ती दल ढेला ग्राम होते हुए शिकारी कुआं, फीका चौकी होते हुए विविध गुजर डेरों रहमान के गुजर डेरे व झिरना रेंज के गुजर डेरों तथा तराई पश्चिमी के गुजर डेरों को उनके स्टाफ के साथ चैक किया गया तत्पश्चात झुल्लुमोड़ होते हुए फ्लैगमार्च का दल अमानगढ़ रेंज की ओर रवाना हुआ वहाँ पर अमानगढ़ रेंज के अन्तर्गत पड़ने वाले गुजर डेरों को चैक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेश आज भी हैं प्रासंगिक - मुख्यमंत्री

 

 

बाद फ्लैगमार्च का गश्ती दल यू०पी० सीमा के भाग की चैकिंग करते हुए ग्राम धारा, मीरापुर चौराहा, भिक्कावाला की चैकिंग करते हुए फ्लैगमार्च का गश्ती दल पुराना कालागढ़ के भाग होते हुए वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ पहुँचा। वहाँ पर उपस्थित समस्त स्टाफ को उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ के द्वारा डी-ब्रीफिंग वन एवं वन्यजीवों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए फ्लैगमार्च का समापन किया गया। उक्त फ्लैगमार्च के दौरान श्रीमती शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ, कार्बेट टाइगर रिजर्व, नन्द किशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ, अजय कुमार ध्यानी, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना व ढेला रेंज, इन्द्र सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी, कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र कालागढ, नन्दन सिंह अधिकारी, उप वन राजिक, कालागढ रेंज व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

 

( नन्द किशोर रूवाली ) वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़ रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व ।