कालागढ़ उत्तराखंड क्राइम

“कालागढ टाइगर रिजर्व प्रभाग : घायल हाथी बच्चे का उपचार और वन सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका”

Spread the love

“कालागढ टाइगर रिजर्व प्रभाग : घायल हाथी बच्चे का उपचार और वन सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका”

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल) दिनांक 01.11.2023 कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ टाइगर रिजर्व प्रभाग की अदनाला रेंज, हल्दू पड़ाव के बेलानाला क०सं०-1 में स्थानीय स्टाफ द्वारा वन सुरक्षा गश्त के दौरान एक नर हाथी का बच्चा घायल अवस्था में पाया गया, घायल हाथी बच्चे की उम्र लगभग 03 माह पायी गयी। जिसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों की दी गयी। प्रथम दृष्टया हाथी के बच्चे को देखने पर यह प्रतीत होता है कि उसको बाघ के द्वारा घायल किया गया। उसके शरीर तथा पैरों पर बाघ के हमले के निशान पाये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की बड़ी राहत: जल और सीवर सरचार्ज माफी की अवधि बढ़ी

 

 

तत्काल सांय उसे सफलतापूर्वक रेस्क्यू करते हुये दिनांक 31.10.2023 को कालागढ़ रेंज के अन्तर्गत स्थित हाथी कैम्प में उक्त हाथी के बच्चे को उपचार हेतु लाया गया, जिसका उपचार वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर की देखरेख में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  वारंटियों की धरपकड़ जारी: लालकुआं पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार

 

 

वर्तमान में उक्त हाथी के बच्चे का स्वास्थ्य स्थिर हैं। जिसकी सघन निगरानी डॉ० दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, श्री नन्द किशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़, की देखरेख में की जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री का आग्रह रंग लाया, पीटी उषा ने प्रतीकों के लॉन्चिंग कार्यक्रम में दी जानकारी

मीडिया सैल

कार्बेट टाइगर रिजर्व ।